छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में आज 10 कोरोना मरीजों की मौत,नए केस से अधिक मरीज हुए स्वस्थ
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना से मौत के आंकड़े बढ़े हैं। आज 10 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इस बीच राहत की खबर भी है कि नए केस से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज 4574 नए मरीज मिले हैं। 5396 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अब 31960 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में आज 10 जिलों में पॉजिटिविटी दर 4 प्रतिशत से कम है। 10 जिलों में आज 5 से 50 के मध्य कोरोना मरीज मिले हैं।