सुकमा। सुकमा जिले में एक महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस के मुताबिक मीनपा, टेकेलगुडा, बुरकापाल जैसी बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल 2 लाख की इनामी नक्सली ने सरेंडर किया है। पुलिस के अनुसार आत्मसर्पित नक्सली पोड़ियम सोमड़ी मीनपा, टेकेलगुडा, बुरकापाल जैसी बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल थी। पोड़ियम नक्सलियों के मिलिट्री प्लाटून नं. 4 की सदस्य के रूप में और मेडिकल टीम में कोण्टा एरिया कमेटी में सक्रिय थी। आत्मसमर्पित नक्सली संगठन के बड़े-बड़े नक्सली लीडरों के साथ काम कर चुकी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमड़ी करीब 12 सालों से नक्सली गतिविधियों में शामिल थी। इस दौरान ये बुरकापाल, टेकेलगुड़ा और मीनपा हमले में शामिल हुई। जिसमें 61 जवान शहीद हुए थे।
Related Articles
Please comment
Check Also
Close
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025
February 5, 2025