स्कूल खुलने के बाद राजनांदगांव में 20 कोरोना पॉजिटिव

राजनांदगांव : स्कूल 15 फरवरी को खुले और इसके साथ ही कोरोना ने फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया। राजनांदगांव, सूरजपुर, रायपुर के स्कूलों से कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आने के बाद एक बार फिर से सोचना होगा क्या अभी स्कूल जाना चाहिए ?
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युगांतर पब्लिक स्कूल परिसर में संक्रमितों के प्रायमरी कॉन्टैक्ट में आए 70 स्टॉफ का सैंपल लिया। इनमें से 8 और नए संक्रमित सामने आए। एंटीजन जांच में निगेटिव आए 33 लोगों का आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया। 29 लोगों को ट्रूनॉट सैंपल लेकर जांच में भेजा गया है।
स्कूल के आवासीय परिसर में रहने वाले कुल 20 स्टॉफ अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। इन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने कहा है।