छत्तीसगढ़राजनांदगांव

राजनांदगांव : मुख्यमंत्री आज पं.शिव कुमार शास्त्री की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

राजनांदगांव : नगर निगम द्वारा मुुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के पास में पं.शिव कुमार शास्त्री की प्रतिमा स्थापित की गयी है। जिसका कल २० अपै्रल शुक्रवार को संध्या ०४:00 बजे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह द्वारा विधिवत अनावरण किया जायेगा। महापौर मधुसूदन यादव ने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता उनके सुपुत्र पातंजली बाजपेयी जी करेगे

पं.शिव कुमार शास्त्री की प्रतिमा स्थापित

एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद अभिषेक ङ्क्षसह,छ.ग.बीससूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष खूबचंद पारख,पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी,पूर्व सांसद अशोक शर्मा,राजगामी सपदा न्यास के पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रवाल,समाजसेवी सुरेश एच.लाल उपस्थित रहेंगे। उन्होंने पार्षदोंं,नामांकित पार्षदों,गणमान्य नागरिकों,जनप्रतिनिधियों व पत्रकार बंधुओं से उक्त कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की है।
 राजनांदगांव : 21 एवं 23 को सामाजिक सुरक्षा पेंशन,राशन कार्ड,श्रमिक पंजीयन व स्मार्ट कार्ड के लिये वार्डो में शिविर आयोजित
राजनांदगांव : नगर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों,राशन कार्ड,श्रमिक पंजीयन,स्मार्ट कार्ड की सुविधा को ध्यान में रखते हुये नगर निगम द्वारा पेंशन का भुगतान एवं राशन कार्ड,श्रमिक पंजीयन,स्मार्ट कार्ड वितरण वार्डो मेंं शिविर लगाकर किया जा रहा है। इसी कडी में पेंशन का भुगतान एवं राशन कार्ड,श्रमिक पंजीयन,स्मार्ट कार्ड वितरण १३ अपै्रल से 1८ मई तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत २१ एवं २३ अपै्रल को वार्ड नं. १३ के लिये बापू प्राथमित शाला में, वार्ड नं. १४ के लिये सार्वजनिक मंच गौरीनगर में व वार्ड नं. १५ के लिये आंगनबाडी भवन टाकापारा मेें शिविर आयोजित किया जा रहा है।

शिविर लगाकर किया जा रहा है

उक्त आशय की जानकारी देते हुये महापौर मधुसूदन यादव ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की सुविधा के लिये नगर निगम द्वारा वार्डो में पेंशन भुगतान करने की व्यवस्था की जा रही है। इस संबंध में बजट मेेंं भी प्रावधान किया गया था। इस संबंध मेंं निगम द्वारा पूर्व में शिविर लगाया गया था। जिसका आई.सी.आई.सी.आई. बैक द्वारा सत्यापन भी किया गया था। जिनका सत्यापन किया गया था उनका पुन: शिविर के माध्यम से बायोमेट्रिक पद्धति से भुगतान किया जायेगा और जिनका सत्यापन नहीं हो पाया है उनका शिविर में ही सत्यापन किया जायेगा। साथ ही उक्त शिविर में राशन कार्ड,श्रमिक पंजीयन एवं स्मार्ट कार्ड बनाने का भी कार्य किया जायेगा।

जिनका सत्यापन किया गया था

महापौर यादव ने बताया कि दिनांक २१ एवं २३ अप्रैल 2018 को प्रात: 10:३० बजे से शाम 4:३० बजे तक डॉ. भीमराव आंबेडकर वार्ड नं. १३ के लिये बापू प्राथमित शाला में, गौरीनगर वार्ड नं. १४ के लिये सार्वजनिक मंच गौरीनगर में व बलराम दास वार्ड नं. १५ के लिये आंगनबाडी भवन टाकापारा में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सत्यापित हितग्राहियों का बायोमेट्रिक पद्धति से पेंशन राशि का भुगतान एवं संबंधित वार्ड के बने हुये राशन कार्ड,श्रमिक पंजीयन,स्मार्ट कार्ड से संबंधित कार्य किया जायेगा।

जिनका सत्यापन नहीं हो पाया है उनका शिविर में ही सत्यापन किया जायेगा। जिसके लिये आधार कार्ड व बैक पास बुक लेकर उपस्थित होना है। इसी प्रकार शेष वार्डो के लिये शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों,राशन कार्ड,श्रमिक पंजीयन,स्मार्ट कार्ड के लिये वार्डो में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button