23 जून 2020: दिनभर की 7 बड़ी खबरें पढ़ें यहां

23 जून 2020:
1. छत्तीसगढ़ में 54 नए कोरोना संक्रमित

रायपुर, 23 जून 2020: आज यानी 23 जून को रात 9:00 बजे तक छत्तीसगढ़ में 54 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2356 हो गई है जिनमें से 817 एक्टिव केस हैं, वही आज यानी 23 जून को 40 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और ठीक हो चुके मरीजों की संख्या भी 1527 हो चुकी है जबकि मौत 12 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है । आज जो नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले उनमें जिला बलरामपुर और राजनांदगांव से 9-9 जांजगीर चांपा और सरगुजा से 6-6 दुर्ग, महासमुंद और रायगढ़ से 5-5 कांकेर और नारायणपुर से 3-3 रायपुर से दो, बलौदा बाजार से एक, नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
2. पांच विधायक और विस के प्रमुख सचिव होम क्वारेटाइन

राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव से कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सोमवार को एम्स से यह रिपोर्ट आते ही राजनीतिक हल्के में खलबली मच गई है, क्योंकि वे पिछले कुछ दिनों में न सिर्फ कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे, बल्कि विधानसभा की प्रश्न संदर्भ समिति की बैठक में भी शामिल हुए थे उस बैठक में शामिल प्रदेश के 5 और विधायकों शिवरतन शर्मा, अजय चंद्राकर, कुलदीप जुनेजा, गुलाब कमरो, पारसनाथ राजवाड़े और जीएस बंजारे के साथ-साथ विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े भी होम क्वारेंटाइन में चले गए हैं । सभी के स्वाब का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।
3. झीरम हमला भाजपा का सुनियोजित षड़यंत्र – कांग्रेस

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि एनआईए केंद्र के इशारे पर काम कर रही है और वह भाजपा के कुछ लोगों को बचाना चाहती है। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, वन एवं विधि मंत्री मोहम्मद अकबर और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने खुलकर आरोप लगाया है कि झीरमकांड की साजिश में तत्कालीन रमन सरकार शामिल थी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि 25 मई 2013 को बस्तर की झीरम घाटी में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हुआ नक्सली हमला सुनियोजित षड्यंत्र था। यह पूरी तरह से सुपारी किलिंग थी, लेकिन आज तक इस घटना की सच्चाई से पर्दा नहीं उठा पाया है। इधर पूर्व सीएम ने कहा कि जब हमला हुआ तो केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी अब एसआईटी का गठन करना समझ से परे है। क्या राज्य की एसआईटी देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी एनआईए से ऊपर है?
4. 10वीं में 73% और 12वीं में 78% छात्र पास

प्रदेश में 10वीं और 12वीं के नतीजे मंगलवार सुबह 11 बजे जारी कर दिए गए। हाईस्कूल में जहां 73.62 (तिहत्तर दशमलव बासठ) प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, वहीं 12वीं का परीक्षा परिणाम 78.59(अठहत्तर दशमलव उन्सठ) फीसदी गया है। हाईस्कूल में प्रज्ञा कश्यप ने टॉप किया है। उन्हें 100 फीसदी अंक मिले हैं। जबकि 12वीं की परीक्षा में 97.80 (संतानवें दशमलव अस्सी) फीसदी अंकों के साथ टिकेश वैष्णव टॉपर हैं। दोनों ही टॉपर मुंगेली जिले के हैं। शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने वीडियो कांफ्रेंस से ही परिणाम की घोषणा की है। एक बार फिर बोर्ड परीक्षाओं में बाजी लड़कियों के हाथ लगी है। हाईस्कूल में बालिकाओं का प्रतिशत 76.28 और बालकों का प्रतिशत 70.53 (सत्तर दशमलव त्रिपन ) है। जबकि 12वीं की परीक्षा में बालिकाओं का प्रतिशत 82.02 (बयासी दशमलव दो ) और बालकों का 74.70 (चौहत्तर दशमलव सत्तर)प्रतिशत रहा है।
5. दोनों टॉपर मुंगेली जिले से हैं
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल परीक्षा में 100 फीसदी मार्क्स हासिल करते हुए ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाली प्रज्ञा कश्यप भारतीय प्रशासनिक सेवा की अफसर बनकर देश और समाज की सेवा करना चाहती हैं। मुंगेली जिले के जरहागांव स्थित शासकीय हाईस्कूल की छात्रा प्रज्ञा छतौना गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी इस ऐतिहासिक कामयाबी का श्रेय माता-पिता, परिवार और शिक्षकों को दिया है। प्रज्ञा के पिता शिव कश्यप जिला कबीरधाम में शिक्षक हैं।
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पेंडराकाँपा, मुंगेली में अध्ययनरत छात्र टिकेश वैष्णव ने इस बार बारहवीं में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान बनाया है। उन्हें 97.8% प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।
सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाला टिकेश अत्यंत निम्न आय वर्ग से आता है। ग्राम गीधा, जिला मुंगेली निवासी इन होनहार छात्र के पिता शिवकुमार वैष्णव पान की दुकान चलाते हैं।
6. दो हवाई यात्री निकले कोरोना संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग ने 7 जून को इंडिगो और विस्तारा के विमान से दिल्ली से रायपुर आए यात्रियों से क्वारेंटाइन में रहने की अपील की है। इन दोनों विमानों में यात्रा करने वाले एक-एक यात्री कोविड-19 से पीड़ित पाए गए हैं। विभाग ने रायपुर के अलावा किसी अन्य एयरपोर्ट पर उतरकर ट्रेन, बस या अन्य साधनों से छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले यात्रियों से भी क्वारेंटाइन में रहने की अपील की है। साथ ही व्यक्तिगत सुरक्षा की दृष्टि से पेड-क्वारेंटाइन के बाद 14 दिनों तक होम-क्वारेंटाइन में जरूर रहें। होम-क्वारेंटाइन के दौरान ऐसे व्यक्ति अपने घर के एक ही कमरे तक सीमित रहें।
7.टीआई के सास-ससुर कोरोना संक्रमित, थाना हुआ सील

7. पुरानी बस्ती टीआई के सास-ससुर संक्रमित, पूरा थाना सील राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना टीआई के पिता और सास-ससुर कोरोना संक्रमित मिले हैं। वह कुछ दिन पहले बिहार से लौटे थे। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। वहीं, इस सूचना के बाद पुरानी बस्ती थाने को सील कर दिया गया है। पुरानी बस्ती टीआई समेत कई पुलिसकर्मियों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। अब इस क्षेत्र के लोग टिकरापारा और आजाद चौक थाने में दर्ज करा सकेंगे। मंदिर हसौद के बाद यह दूसरा थाना सील किया गया है।
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।