जनजातीय गौरव दिवस कार्यशाला में मुख्यमंत्री ने की विकास योजनाओं की घोषणा

रायपुर । राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित कन्वेंशन हॉल में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यशाला का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन जनजातीय नायकों की विरासत को सम्मान देने और नई पीढ़ी को उससे जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनजातीय समाज के लिए पीएम जनमन योजना और प्रधानमंत्री धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना के तहत 2,500 किमी सड़कों का निर्माण और 32,000 आवास स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने नवा रायपुर में स्थापित ट्राइबल म्यूजियम का उल्लेख करते हुए कहा कि यह संग्रहालय छत्तीसगढ़ के 14 जनजातीय विद्रोहों और वीर नारायण सिंह के जीवन पर आधारित है, जो राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करेगा। साथ ही, उन्होंने शिक्षाविदों से जनजातीय इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल करने की अपील की।
उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा, आदिम जाति विकास मंत्री राम विचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप और वनवासी कल्याण आश्रम के महामंत्री योगेश बापट ने भी कार्यशाला को जनजातीय समाज के लिए मील का पत्थर बताया और शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे क्षेत्रों में ठोस रणनीति की आवश्यकता जताई।
इस मौके पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, कुलपति, प्राचार्य और संस्थानों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।