28 हाथियों का दल सरगुजा में मचा रहा उत्पात, ग्रामीण दहशत में
अम्बिकापुर, सरगुजा जिले में पिछले 2 दिनों से 28 हाथियों का दल आतंक मचा रहा है ग्रामीणों के घरों और फसलों को क्षतिग्रस्त कर रहे है जिससे ग्रामीण दहशत में हैं वही वन विभाग भी गांव में अलर्ट जारी कर ग्रामीणों को सुरक्षित कर रहे हैं गौरतलब है कि 28 हाथियों का दल जशपुर जिले से होते हुए बतौली के ग्राम सलैया डी पहुंचा जहां हाथियों ने लगभग 20 एकड़ गन्ने व धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है हाथियों का झुंड सलियाडीह से होते हुए घोघरा मानपुर जंगल की ओर आ पहुंचे हैं
दहशत में हैं ग्रामीण
रातों-रात हाथियों का झुंड शहर के समीप चंद्रा नर्सरी की ओर उतर चुके हैं कई दिनों बाद हाथियों के एक बार फिर क्षेत्र में आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है वही हाथियों की आमद होने की सूचना पर हुआ हमला भी पूरी तरह से सतर्क हो चुकी है और गांव के लोगों को हाथियों से दूर रहने के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है ताकि जान माल की क्षति ना हो सके। लुंड्रा वन परिक्षेत्र के रेंजर जी बी राम के द्वारा बताया गया कि हाथी अभी ग्राम सखोली के पास हैं जो राजपुर क्षेत्र से लगा हुआ है वन विभाग के द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ हाथियों के दल को गांव में आने से रोकने का प्रयास भी जारी है ताकि किसी प्रकार की होती ना हो सके।