ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

आज का राशिफल (29 जनवरी)

मेष- कुछ बने हुए काम बिगड़ते दिखाई देंगे लेकिन आप हार न मानें। ऑफिस की तरफ से विदेश यात्रा का प्रसंग प्रबल होगा। आय के साधनों में वृद्धि होगी।
वृष- कार्यक्षेत्र में मेल-जोल बढ़ाने के अवसर मिलेंगे एवं नए संबंधों द्वारा आपके लिए नए प्रोजेक्ट्स के मार्ग प्रशस्त होंगे। परिवार में नई शुरुआत के योग बनेंगे जो की माहौल को खुशनुमा बना देंगे।
मिथुन- कार्यक्षेत्र में किसी अधिकारी की वजह से कुछ तकलीफ हो सकती है। आर्थिक व्यय के योग बन रहे हैं, संभल कर रहें। आज यात्रा भी अवॉयड कर देनी चाहिए।
कर्क- कार्यक्षेत्र में किसी प्रोजेक्ट को लेकर शुरुआत में थोड़ा सा असुरक्षित महसूस कर सकते हैं, लेकिन यह तय है कि सफलता आपको ही मिलेगी।
सिंह- कार्यक्षेत्र में शुभ संयोग आपके लिए नए द्वार खोलेंगे। आपके कार्य की तारीफ होगी। समय अनुकूल है एवं प्रमोशन की भी संभावना है। आर्थिक मसले साधारण फायदे देंगे।
कन्या– कार्यक्षेत्र में बढ़ोतरी के योग हैं एवं किसी यात्रा के दौरान आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आने वाले समय में आपके लिए अनुकूल स्थितियां पैदा करे। आर्थिक उन्नति के योग हैं।
तुला- आपको आज का दिन विशेष शुभकारक है। आपसे वरिष्ठ व्यक्ति भी आपकी बात सुनेंगे। सभी अवाश्यक कार्य आसानी से बनते चले जाएंगे। प्रमोशन की संभावनाएं साफ दिख रही हैं।
वृश्चिक- ऐसी कोई भी चीज न खरीदें जो जल्दी खराब होने वाली हो। कम दामों के लालच में कोई घटिया चीज न खरीदें। बाद में अपनी खरीदारी पर पछतावा हो सकता है।
धनु- आर्थिक मसलों में सोच समझ कर किए गए निवेश अत्यधिक फायदा दे सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको थोड़ा सोच समझकर ही कोई भी फैसला लेना चाहिए।
मकर- कार्यक्षेत्र में आज जबरदस्त उछाल आपको दिखाई पड़ेगा। आप अपने जूनियर्स के लिए भी थोड़ा सा प्रोटेक्टिव महसूस करेंगे। धन व्यय के योग बन रहे हैं, ध्यान रखिएगा।
कुंभ- कार्यक्षेत्र में बहुत आज अच्छे परिणाम मिलेंगे। आपके प्रमोशन के भी अच्छे योग हैं। आर्थिक वृद्धि तभी होगी जब आप भविष्य को ध्यान में रखकर कोई भी निर्णय लेंगे।
मीन- जो भी काम लगन के साथ करेंगे, आज उस का फल उसी समय मिल सकता है। अधूरे काम निपट जाएंगे, महत्वपूर्ण चर्चाएं होंगी। ऑफिस में अपने विचारों के मुताबिक माहौल बन जाएगा और आपके साथी भी आपका सहयोग करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

एक ही जगह पढ़ लीजिए क्राइम की सारी खबरें, कहीं और नहीं पढ़ोगे!

  1.  
  2.  
  3. 1)रायपुर :शराब तस्करी करते दो व्यक्ति गिरफ्तार
  4.  रायपुर : खमतराई स्थित मानव मोटर के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने शराब तस्करी करते दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 32 पाव अंग्रेजी शराब जप्त किया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल रात करीब साढ़े 8 बजे  खमतराई पुलिस मानव मोटर के सामने वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी स्पलेण्डर मोटरसायकल क्रमांक सीजी 04 केपी 6076 को रोककर तलाशी लिए तो उसमें रखे प्लास्टिक बोरी में 32 पाव अंग्रेजी शराब मिला। मामले में पुलिस ने बाईक सवार दोनों आरोपी राजेश सोनी पिता नत्थु बहादुर सोनी 50 वर्ष निवासी बीरगांव व लालजी वर्मा पिता फेरई वर्मा 28 वर्ष निवासी बुधवारी बाजार उरला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ धारा 34-2 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

 

2) रायपुर : युवक से मारपीट, जुर्म दर्ज

  • ,  रायपुर : त्रिमूर्तिनगर स्कूल मैदान के पास दो युवकों ने एक युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर देवेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी धनमत तांडी पिता गोकुल तांडी 28 वर्ष त्रिमूर्तिनगर का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल रात प्रार्थी त्रिमूर्तिनगर स्कूल मैदान के पास आग ताप रहा था तभी वहीं मोहल्ले में ही रहने वाले आरोपी महेत्तर कुमार व अनिल कुमार प्रार्थी के पास आया और यहां क्यों आग ताप रहा है और भाग जाने को कहा। जिससे प्रार्थी ने मना किया तो आरोपियों ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किए। प्रार्थी की शिकायत पर देवेन्द्रनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।

 

3 )रायपुर  कोतवाली क्षेत्र से दो मोटरसायकल पार

  •  रायपुर ; कोतवाली थाना क्षेत्र से अज्ञात चोरों ने एक मोटरसायकल व एक्टिवा वाहन पार कर दी। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया किया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महामाईपारा पुरानी बस्ती निवासी प्रार्थी दिनेश यदू पिता रामखिलावन यदू 37 वर्ष ने कल शाम थाने में शिकायत किया कि सेंटपाल स्कूल पार्किंग के पास अपनी मोटरसायकल क्रमांक सीजी 04 एलएम 1056 को खड़ी किया था तभी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। चोरी गए मोटरसायकल की कीमत करीब 35 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। इसी तरह दूसरे मामले में प्रार्थी जितेन्द्र जगत पिता युवराज जगत 24 वर्ष विद्यानगर बैरनबाजार ने थाने में शिकायत किया कि कल दोपहर वह अपनी एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 04 एचजे 7736 को श्याम टॉकीज परिसर के पार्किंग में खड़ी की थी जहां अज्ञात चोर ने प्रार्थी की एक्टिवा पार कर दिया। चोरी गए एक्टिवा की कीमत करीब 32 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

आज का राशिफल (29 दिसंबर)

मेष- यदि आप किसी व्यक्ति, बैंक या संस्था से ऋण लेना चाह रहे हैं तो कदापि न लें, आज किए गए ऋण का उतरना कठिन रहेगा। पुराने मित्रों का सहयोग मिलेगा एवं अच्छे मित्र भी बढ़ेंगे।
वृष- आज के दिन आप बहुत व्यस्त रहेंगे, ज्यादा भागदौड़ में सावधानी बरतें, लाभ भी होगा। आपकी निर्णय लेने की क्षमताओं का आज व्यवसाय में लाभ मिल सकता है। आज रूके हुए कार्यों पूरे होंगे।
मिथुन- आर्थिक स्थितियां मजबूत होकर उन्नति की राह में अग्रसर होंगे। कार्यक्षेत्र में आज अड़चनें सामने आ सकती हैं, जिस वजह से आप कुछ कष्ट में रह सकते हैं।
कर्क- भाग्य की दृष्टि से आज का दिन उत्तम रहेगा। आपके परिश्रम का फल अच्छा मिलेगा। आप अपनी शान शौकत के लिए धन खर्चा करेंगे, जिससे आपके शत्रु परेशान होंगे।
सिंह- व्यवसायिक रूप से आपकी तारिफ होगी और आपके प्रयासों को सराहा जायेगा। आपको अपनी परियोजनाओं से लाभ होगा। कोर्ट कचहरी के मामले भी आपके लिए शुभ रहेंगे और फैसला आपके पक्ष में आने की उनकी पूरी संभावना है।
कन्या- आर्थिक उन्नति के बहुत सारे अवसर आपको पुरे वर्ष भर मिलते रहेंगे। कोई युवा व्यक्ति आपकी नौकरी में आपकी मदद कर सकता है। व्यापार में धन लाभ होगा।
तुला- कार्यक्षेत्र में जितनी कोशिशें आप करते रहेंगे अंत में उतनी ही सफलता आपको मिलेगी। सेहत में भी धीरे-धीरे सुधार आता रहेगा। परिवार में कोई बड़े बुजुर्ग जिनका व्यक्तित्व काफी रौबीला है वह आपकी मदद करेंगे।
वृश्चिक- परिवार में सुख और समृद्धि के योग बन रहे हैं। आप किसी अच्छी जगह शिफ्ट होने की सोचेंगे। नयी प्रॉपर्टी भी खरीदने की सम्भावना है। आर्थिक समृद्धि तभी संभव है जब आप जीवन में थोड़ा धैर्य और सूझ बूझ से निवेश करें।
धनु- आर्थिक मामलों में मुहंफट होना हानिकारक हो सकता है। कार्यक्षेत्र में भी कुछ परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं। जीवन में थोड़ा सा योग और ध्यान की तरफ रुख करें आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा।
मकर- आज आपको बहुमूल्य वस्तुओं की प्राप्ति के साथ-साथ ऐसे अनावश्यक खर्चे भी सामने आएंगे, जो कि न चाहते हुए भी मजबूरी में करने पड़ेंगे। अपने व्यवसाय में कार्य पूरे होते देख काम करने में मन लगेगा।
कुंभ– आर्थिक स्थिति में अच्छे बदलाव रहेंगे। ग्रह नक्षत्रों के प्रभाव आर्थिक मामलों में सकारात्मक होंगे। कार्यक्षेत्र में कुछ कष्ट उजागर हो सकते हैं। सांसारिक सुख, नौकर चाकरों का सुख पूर्ण रूप से मिलेगा।
मीन- आर्थिक सुख एवं समृद्धि के योग आपके लिए बन रहे हैं। आप अपने निवेश की तरफ ज़्यादा ध्यान देंगे एवं उन्हें एक अच्छी प्लानिंग के तहत शुभ स्थितियों की तरफ अग्रसर करेंगे।
 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button