मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
दिव्यांगजनों हेतु कोविड-19 विशेष वेक्सीनेशन अभियान

उज्जैन-कोविड-19 की महामारी की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ऐसे दिव्यांगजन जिनकी आयु 18 से 44 वर्ष की है, का टीकाकरण 29 एवं 31 मई को प्रात: 10.30 से शाम 4 बजे तक जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र (पुराना शिशु वार्ड) जिला चिकित्सालय परिसर में किया जा रहा है।
ऐसे दिव्यांगजन जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है वे उक्त दिवसों में आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्रायविंग लायसेंस, यूडीआईडी कार्ड, दिव्यांग प्रमाण-पत्र में से कोई एक जिसमें जन्मतिथि अंकित हो, साथ लेकर उक्त वेक्सीनेशन सेन्टर पर टीकाकरण करवा सकते हैं। उक्त केन्द्र पर केवल दिव्यांगजनों का ही टीकाकरण किया जायेगा। यह जानकारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय द्वारा दी गई।