छत्तीसगढ़
सूने मकान का ताला तोड़कर 4 लाख के गहने पार ,अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज
रायपुर । राजधानी के आमानाका थाना क्षेत्र अंतर्गत अरिहंत नगर में एक सुने मकान का ताला तोड़कर करीब 4 लाख के सोने-चांदी के गहने चोरी कर लेने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक आमानाका अरिहंत नगर निवासी वेंकटरमन पटनायक 50 वर्ष अपने परिवार के साथ मकान में ताला लगा कर 21 जुलाई को हैदराबाद गए हुए थे 24 जुलाई को वापस आए तब उनके मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ, अंदर जाकर देखने पर कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ मिला। चोरों ने अलमारी में रखा हुआ सोने चांदी के गहने करीब चार लाख कीमत के समान चोरी कर लिए। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380 ,457 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।