छत्तीसगढ़
राजधानी में 4 साल का मासूम लापता, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर। राजधानी रायपुर के उरला इलाके से 4 साल के मासूम के लापता होने की खबर आई है। मामले की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है। लापता बच्चे का नाम हर्ष कुमार चेतन बताया जा रहा है। परिजनों ने पड़ोसी पर शक जताया है। सीसीटीवी फुटेज में लापता मासूम पड़ोसी के साथ दिख रहा है।
पड़ोसी के मोबाइल की लोकेशन महाराष्ट्र में मिली है। पुलिस घटना के संबंध में हर एंगल से जांच कर रही है। घटना को अंजाम देने में किडनैपिंग गैंग का हाथ भी हो सकता है। बता दें कि बीते दिनों राजेंद्र नगर थाने में इस तरफ का मामला सामने आया था।