
रायपुर :नए साल के आगाज के साथ ही मौसम में भी बदलाव हुआ है। हवा की दिशा में हुए बदलाव की वजह से ठंड में कमी आने लगी है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी दो जनवरी तक न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के ही संकेत है। इसके चलते ठंड में कमी ही आएगी। हालांकि दो जनवरी के बाद मौसम में फिर से बदलाव होगा। लेकिन दो दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा। मौसम में किसी भी तरह से बदलाव होने की संभावना नहीं है।