3 मिनट में 7 लाख पर हाथ साफ! रायपुर में हाई-प्रोफाइल चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

रायपुर। राजधानी के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में एक चोर ने ऐसी सफाई से चोरी की कि पुलिस भी हैरान है। महज 3 मिनट में घर का ताला तोड़ा, अंदर घुसा, लॉकर से 7 लाख कैश और सोने की चेन निकाली, और फरार हो गया। वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें चोर की हर हरकत रिकॉर्ड हो चुकी है।
इस पूरी घटना के वक्त घर के सदस्य विशाखापट्टनम में छुट्टियां मना रहे थे, और पीछे से चोर ने सारा खेल कर दिया।
क्लिनिकल प्लानिंग, सटीक टाइमिंग
पीड़ित मोहम्मद सरताज, जो पेशे से स्पीच थैरेपिस्ट हैं और अकसर काम के सिलसिले में जबलपुर, भिलाई और कांकेर जैसे शहरों में आते-जाते रहते हैं, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि उन्होंने अपने मेहनत की कमाई, करीब 7 लाख रुपए कैश, और दो तोले की सोने की चेन अपने घर के लॉकर में संभाल कर रखी थी। लॉकर की चाबी भी उन्होंने आलमारी में कपड़ों के बीच छिपाई थी।
कामवाली ने दी वारदात की सूचना
घटना का खुलासा 31 अगस्त की सुबह हुआ, जब सरताज के घर सफाई के लिए आने वाली कामवाली ने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। उसने फौरन पड़ोसियों को बताया और फिर पुलिस को खबर दी गई।
सीसीटीवी में काले कपड़ों में आया नजर
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, चोर रात 3:04 बजे घर की बाउंड्री फांद कर अंदर दाखिल हुआ। सिर्फ तीन मिनट में वह लॉकर से माल समेटकर बैग लेकर बाहर निकल गया। उसने में गेट और एक कमरे के दो ताले तोड़े और बाइक से फरार हो गया।
चोरी गया कुल माल — ₹7.70 लाख
सरताज का कहना है कि लॉकर में रखे ₹7 लाख नकद और एक दो तोले की चेन अब गायब है। यानी चोर ने कुल ₹7.70 लाख का माल साफ किया। पुलिस को शक है कि चोर को घर की जानकारी पहले से थी, और शायद किसी अंदरूनी व्यक्ति से भी कनेक्शन हो सकता है।
पुलिस जांच में जुटी, पूछताछ जारी
सरस्वती नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी है। आसपास के लोगों और कामवाली बाई से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपी की पहचान कर ली जाएगी।