छत्तीसगढ़ में फिर फटा ‘कोरोना बम’ एक साथ मिले 6 नए केस

रायपुर, छत्तीसगढ़ में अब हर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है. एक बार फिर एक साथ 6 मरीज छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिनमें बलौदा बाजार से दो, बालोद से दो जबकि रायगढ़ से भी दो मरीज सामने आए हैं, इसकी पुष्टि रायगढ़ सीएमएचओ ने भी की है, इससे पहले जिले में दो संक्रमित मिल चुके हैं. और अब रायगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 हो चुकी है ।
COVID-19 Update: four new patients found positive in the testing done at AIIMS- Balod (02) and Baloda Bazar (02). They will be admitted in AIIMS Raipur shortly.#CoronaUpdatesInIndia #CoronaWarriors #AIIMS
— AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) May 20, 2020
एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 49
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के बीच अब यह आंकड़ा 107 तक जा पहुंचा है वहीं अगर अब छत्तीसगढ़ एक्टिव मरीजों की बात करें तो यह आंकड़ा 49 हो चुका है.
जिसमें बालोद में 13
बलौदा बाजार में 8
राजनांदगांव में 5
रायगढ़ में 4
कोरिया में 1
सरगुजा में 2
सूरजपुर, कोरिया, कोरबा, मुंगेली, और गरियाबंद में एक-एक मरीज मिले हैं ।
CG corona Update और MP Corona Update देश में Covid19 का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।