मोदी पर देश के 84 फीसदी लोगों को भरोसा, 87 फीसदी लोगों को नौकरी जाने का डर – सर्वे

नईदिल्ली, भारत में कोरोना वायरस लगातार बढ़ रहा है, और आने वाले वक्त भी इसका कोई पुख्ता इलाज किसी को समझ नहीं आ रहा, लेकिन कोरोना से जंग में पीएम मोदी पर देश के लोगों का भरोसा कायम है. एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि 86 फीसद लोगों को डर सता रहा है कि उनकी नौकरी जा सकती है. तो 84 फीसद को मोदी सरकार पर भरोसा है कि वे कोरोना महामारी से चल रही जंग को जीत लेंगे.
87 फीसद को चिंता जॉब जाने की
सबसे ज्यादा चिंता लोगों को जॉब लॉस के बारे में है। क्योंकि 86 प्रतिशत लोग अपनी नौकरी और आजीविका को लेकर चिंतित हैं। सर्वेक्षण में कहा गया है कि ब्रिटेन में 31 प्रतिशत, ऑस्ट्रेलिया में 33 प्रतिशत , अमेरिका में 41 प्रतिशत और सबसे ज्यादा 71 प्रतिशत हांगकांगवासियों को कोरोना और लॉकडाउन की वजह से नौकरी जाने का डर है ।
पांच देशों (अमेरिका, ब्रिटेन, भारत, ऑस्ट्रेलिया और हांगकांग) के चौथे चरण के अनुसार, ब्रिटिश शोध फर्म क्रॉस्बी टेक्स्टोर (सीटी) समूह द्वारा 23 और 27 अप्रैल के बीच ऑनलाइन ओपिनियन पोल किया गया। भारत के 84 फीसद लोग मोदी सरकार से संतुष्ट हैं। सरकार जिस तरह इस महामारी से निपट रही है उससे मतदान करने वाले 84 प्रतिशत भारतीय बहुत संतुष्ट हैं।
अमेरिकियों को अपनी सरकार पर कम भरोसा
वहीं अमेरिका के लोग 43 प्रतिशत, ब्रिटेन के 56 प्रतिशत, हांगकांग में 53 प्रतिशत और ऑस्ट्रेलिया के 71 प्रतिशत लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार के प्रयासों से संतुष्ट हैं। इसके अलावा चीनी परीक्षण किट बेकार होने के बावजूद 68 प्रतिशत भारतीय इस बात से सहमत हैं कि सरकार चिकित्सा उपकरणों को संभालने के लिए सही कदम उठा रही है ।
National Chhattisgarh Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।