फैक्ट्री के गेट का ताला तोड़कर 90 हजार के सामान चोरी,अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज
रायपुर।राजधानी रायपुर के खमतराई इलाके में चोरों ने फैक्ट्री के गेट का ताला तोड़कर करीब 90 हजार का सामान चोरी कर लिया।घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सड्डू शिवाजी पार्क कालोनी जी 6 निवासी रजत अग्रवाल 26 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी का गोदवारा ममता सोलर फेबीकेशन के नाम से फैक्ट्री है,2 जुलाई की सुबह फैक्ट्री के स्टाप ने फोन करके बताया की फैक्ट्री के गेट का ताला टुटा हुआ है।घटना की सूचना पर प्रार्थी के पिता ने जब फैक्ट्री पहुंच कर सामान का मिलान किया तो करीब 90000 रुपयेे के रखा सामान जिसमें जीआई एंगल 150 नग ,02- चैनल (एमएस) 10 नग ,03- राड 12 एमएम, 16 एमएम एवं 20 एमएम नग एवं नट बोल्ड की 08 बोरी,लोहे का प्लेट 12 एमएम 8 इंच वाला 20 फीस को कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया है।