कवर्धा : पुलिस मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

कवर्धा : छत्तीसगढ़ के कवर्धा(कबीरधाम) जिले में पहली बार जिले के जंगल में पुलिस और नक्सली के बीच हुई मुठभेड़ में 1 हथियारबंद नक्सली मारा गया। सबसे बड़ी बात यह हैं कि नक्सली वर्दी में था।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एसटीएफ और डीआरजी की टीम तरेंगांव थाना के धुंआछापर जंगल में गश्त के लिए निकली हुई थी। जहां नक्सली पहले से मौजूद थे और सुरक्षाबलों के पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी ।
मुठभेड़ में 1 हथियारबंद नक्सली मारा गया
दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक नक्सली ढेर हो गया ।सुरक्षाबलों ने नक्सली का शव समेत एक हथियार बरामद कर लिया है. और शव को तरेंगांव से कवर्धा लाया गया। ईधर मुठभेड़ की घटना के बाद पुलिस ने इलाके में घेराबंदी तेज कर दी है और इलाके में लगातार गश्त जारी है।
इस वर्ष हुआ है जिला नक्सल प्रभावित
केंद्र सरकार ने इसी साल कवर्धा जिला को नक्सल प्रभावित क्षेत्र घोषित किया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र घोषित होने के बाद यहां यह पहली घटना है जिसमें मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। हालांकि इस मुठभेड़ के बाद राज्य के तमाम खुफिया एजेंसी एवं सुरक्षा बलों की टीम में हलचल पैदा हो गई है।