बड़ी खबरेंविदेश

ग्वाटेमाला सिटी : ज्वालामुखी फटने से 25 की मौत, 2000 लोगों को निकाला गया

ग्वाटेमाला सिटी :  मध्य अमेरिका में सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में शामिल ‘वॉल्कन डे फुगो’ में हुए विस्फोट से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है। एक साल के अंदर यह दूसरा धमाका है। धमाके की वजह से 20 अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है साथ ही करीब 2000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।

एक साल के अंदर यह दूसरा धमाका है

ज्वालामुखी से निकली राख और धुआं आसपास के गांवों के ऊपर फैल गई। राष्ट्रीय आपदा संयोजक सर्गियो कैबानास ने बताया कि ग्वाटेमाला सिटी से करीब 44 किलोमीटर दूर कल ज्वालामुखी फटने की घटना के बाद कई लोग लापता हो गए। ज्वालामुखी में धमाके के बाद करीब 12 हजार 346 फीट की ऊंचाई तक राख फैल गई। विमानन अधिकारियों ने राख से विमानों को होने वाले खतरे को देखते हुए राजधानी का अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा भी बंद कर दिया है।

2 ) नई दिल्ली : भारतीय नौसेना ने यमन में फंसे 38 भारतीयों को निकाला

नई दिल्ली : भारतीय नौसेना ने रविवार को यमन के सोकोट्रा द्वीप पर फंसे 38 भारतीयों को बाहर निकाल लिया है। 10 दिनों पहले इलाके में चक्रवात के कारण ये लोग वहां फंस गए थे, जिनको बचाने के लिए भारत को अभियान शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ा। सभी के सुरक्षित होने की खबर है। नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘नौसेना ने अभियान ‘निस्तार’ के तहत भारतीयों को बाहर निकाल लिया है। यह अभियान रविवार तडक़े सोकोट्रा तट पर चलाया गया और उन्हें वापस भारत लाने के लिए भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस सुनयना को भेजा गया है।

उन्होंने कहा, ‘आईएनएस सुनयना को सोकोट्रा से 38 भारतीय नागरिकों को निकालने के कार्य पर भेजा गया है। निकाले गए भारतीयों को तुरंत चिकित्सा देखभाल, खाना, पानी और टेलीफोन सुविधा मुहैया कराई गई, ताकि वे अपने परिवार को बता सकें कि वे सुरक्षित हैं। सभी के सुरक्षित होने की खबर है। बचाव कार्य के बाद जहाज पोरबंदर की ओर रवाना होगा।’ भयानक चक्रवाती तूफान मेकेनु ने 24 मई को यमन के सोकोट्रा द्वीप को पार किया था, जिससे 38 भारतीय द्वीप पर सीमित भोजन और पानी के साथ फंसे हुए थे।

अधिकारी ने कहा, ‘हमें जानकारी मिली थी कि तीन भारतीय जहाज इलाके में चक्रवात के टकराने के बाद सोकोट्रा में क्षतिग्रस्त हो गए हैं, बंदरगाह के समीप डूब गए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘जब हमें 12 भारतीयों के लापता होने के साथ अन्य जहाज एमएसवी सफीना अल खिजर के बारे में सूचना मिली तो भारतीय नौसेना ने 27 और 28 मई को लापता भारतीयों की तलाश के लिए दो हवाई अभियान चलाए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button