
जगदलपुर : विशाखापटनम से किरंदुल जाने वाली दोनों यात्री ट्रेने 11 जून तक जगदलपुर तक ही चल रही हैं और किरंदुल जाने वाली यात्रियों को 12 जून से ट्रेन से जाने की सुविधा मिल पाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों के जनपितुरी सप्ताह के दौरान गत 4 जून से पैसेंजर और विशाखापटनम विशेष नाइट एक्सप्रेस जगदलपुर तक ही संचालित की जा रही है। 11 जून तक दोनों ही यात्री ट्रेनें जगदलपुर तक ही चलेंगी।
नक्सलियों के जनपितुरी सप्ताह
उल्लेखनीय है कि बस्तर में जगदलपुर के बाद नक्सलियों के द्वारा कभी भी सप्ताह मनाने और बंद का आयोजन कर दिया जाता है। इससे बस्तर के ही हजारों यात्रियों को ट्रेनों के बंद होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रेलवे की बंद करने की संबंध में सोच यह है कि जगदलपुर के बाद जो क्षेत्र आते हैं वे सुरक्षा की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण होते हैं और नक्सली अपने आयोजित सप्ताह में रेलगाडिय़ों पर ही अपना वार कर सफल होते हैं। ऐसी स्थिति में जान व माल की नुकसान से बचने के लिए ऐसा करना ही पड़ता है। यह विवशता होती है।
परेशानियों का सामना करना पड़ता है
इस संबंध में यह भी विशेष तथ्य है कि ऐसी स्थितियों में परेशानियों का सामना करने के साथ-साथ अन्य मुसीबतों का तथा आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ता है। हर वर्ष लगभग 100 दिन यह ट्रेन बंद रहती है।
इस संबंध में जगदलपुर रेलवे के स्टेशन प्रबंधक के सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा कारणों से यात्री रेल का संचालन बंद किया गया है। अभी नक्सली जनपितुरी सप्ताह मना रहे हैं इसलिए ट्रेने नहीं चलाई जा रही है। जैसे ही 11 जून को सप्ताह समाप्त होगा वैसे ही 12 जून से ट्रेने अपनी समय सारणी के अनुसार किरंदुल तक जाएंगी।