रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर गरियाबंद जिले के विकासखंड देवभोग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (प्रभारी कृषि विकास अधिकारी) ललित कुमार यादव को तत्काल प्रभार से निलंबित कर दिया गया है. यादव का निलंबन आदेश राजधानी रायपुर से कृषि संचालनालय द्वारा जारी कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री को आज गरियाबंद जिले के ग्राम माडग़ांव के समाधान शिविर में आकस्मिक प्रवास के दौरान किसानों से यह शिकायत मिली थी कि यादव द्वारा बीजों के मिनी किट वितरित नहीं किए गये हैं. इस पर मुख्यमंत्री ने समाधान शिविर में ही यादव के निलंबन की घोषणा की थी.
यादव को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के प्रावधानों के तहत निलंबित करते हुए रायपुर स्थित संयुक्त संचालक कृषि के कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है.