बॉलीवुड

सितंबर से राकेश शर्मा की बायॉपिक की शूटिंग करेंगे शाहरुख?

बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान ने हाल में अपनी अगली फिल्म जीरो की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म का शाहरुख के फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। इस समय फिल्म पोस्ट प्रॉडक्शन के दौर से गुजर रही है।हालिया खबरों की मानें तो शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म सैल्यूट की शूटिंग जल्द ही शुरू करने जा रहे हैं।

शाहरुख के फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

यह फिल्म इंडियन एयर फोर्स के पूर्व पायलट और भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर आधारित है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख इस फिल्म की तैयारी और शूटिंग सितंबर में शुरू करेंगे। इसके बाद शाहरुख जीरो का प्रमोशन भी शुरू कर देंगे। इसके बाद जनवरी में शाहरुख दोबारा सैल्यूट की शूटिंग शुरू कर देंगे।

शाहरुख जीरो का प्रमोशन भी शुरू कर देंगे

राकेश शर्मा की बायॉपिक सैल्यूट का डायरेक्शन महेश मथाई कर रहे हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें शाहरुख के ऑपोजिट करीना कपूर को लिया जा सकता है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल के अंत तक रिलीज हो सकती है।

2 ) आश्चर्य कि मोटे मॉडल्स को पहचान बनाने में लंबा वक्त लगता है : जरीन खान

अभिनेत्री जरीन खान का मानना है कि भारत में मोटे मॉडल्स को पहचान बनाने में काफी लंबा समय लग जाता है. वह खुद भी किसी समय 100 किलोग्राम वजनी रह चुकी हैं. जरीन ने फैशन डिजाइनर नरेंद्र कुमार के साथ आगामी लेक्मे फैशन वीक 2018 के लिए मोटे माडल्स के चयन के लिए आयोजित ऑडिशन के निर्णायक मंडल में शामिल थीं.

यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=xQgpSkcqoV4&t=1s

उन्होंने कहा, यह बहुत अच्छा अनुभव रहा और ऑडिशन राउंड देखकर अभिभूत थी, क्योंकि स्कूल और कॉलेज के दिनों में मेरा वजन 100 किलोग्राम से अधिक था. उन्होंने कहा, जब मैं अपने लिए कपड़े खरीदने जाती थी तो मेरे पास विकल्प नहीं होते थे, क्योंकि प्लस-साइज के लोग अधिक नहीं होते. मै हैरान हूं कि भारत में मोटे लोगों को पहचान बनाने में समय क्यों लगता है,

क्योंकि सामान्य दिखने वाले मॉडल की तुलना में वे आत्मविश्वास से भरे और उत्साही हैं.स्टाइल मंत्र के बारे में पूछे जाने पर जरीन ने कहा, जो कुछ भी पहले सहज और आत्मविश्वास से भरा हो. मैं ट्रेंड्स और फैशन की परवाह नहीं करती, जो ज्यादातर लोग करते हैं. मैं वहीं पहनती हूं, जिसमें सहज हूं.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button