लंदन : विबंलडन : एंडरसन ने तोड़ा फेडरर के नौवें खिताब का सपना

लंदन : बेहद रोमांचक और कड़े मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-8 दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने वर्ल्ड नंबर-2 स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विबंलडन से बाहर का रास्ता दिखाते हुए पहली बार सेमीफाइनल में जगह बना ली है। एंडरसन ने बुधवार को मौजूदा विजेता फेडरर को पुरुष एकल वर्ग के चर्टर फाइनल मैच में पांच सेट तक चले मैराथन मुकाबले में 2-6, 6-7 (7-5), 7-5, 6-4, 13-11 से मात दी।
ग्रैंड स्लैम विबंलडन नें बाहर का रास्ता दिखाया
एंडरसन को यह मैच जीतने में चार घंटे 13 मिनट तक पसीना बहाना पड़ा। पहले सेट में एंडरसन फेडरर के खेल के समीप भी नहीं थे, लेकिन दूसरे सेट से उन्होंने जबरदस्त सुधार करते हुए फेडरर को काफी भगाया। फेडरर हालांकि दूसरे सेट जीतन में भी कामयाब रहे।
ये खबर भी पढ़ें – नॉटिंघम : वनडे सीरीज भारत को 2019 विश्व कप के लिए मदद करेगी : रोहित
तीसरे सेट में फेडरर मात खा गए और यह सेट एंडरसन की वापसी का गवाह बना। यहां से बाकी के दोनों सेट जीत एंडरसन ने फेडरर के नौवें विबंलडन खिताब जीतने के सपने को तोड़ दिया। फेडरर से तेज सर्विस करने वाले एंडरसन ने इस मैच में 18 ऐस लगाए जबकि फेडरर सिर्फ 16 ऐस ही लगा सके। एंडरसन ने 65 विनर्स लगाए और फेडरर ने 61। सेमीफाइनल में एंडरसन का सामना कनाडा के मिलोस राओनिक और अमेरिका के जॉन इश्नेर के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।