ऐक्ट्रेस नहीं, पायलट बनना चाहती थीं ईशा गुप्ता
![ऐक्ट्रेस नहीं, पायलट बनना चाहती थीं ईशा गुप्ता 1 Esha Gupta 29 e1532420606786](https://4rtheyenews.com/wp-content/uploads/2018/07/Esha-Gupta-29-e1532420606786.jpg)
बॉलिवुड की सेंसेशनल ऐक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने फिल्म में आने से पहले कुछ और ही ख्वाब देखे थे और वह था पायलट बनने का ख्वाब। हालांकि, ईशा गुप्ता का बचपन में सपना एक शेफ बनने का था जो बाद में जाकर पायलट में बदल गया था। …और इस सच पर से पर्दा उठाया है ईशा की बहन नेहा गुप्ता ने, जो एक शो में मौजूद थीं।
यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=4ENhP4iQHPI&t=133s
रिपोर्ट की मानें तो ईशा बहन नेहा के साथ रिऐलिटी शो हाई फीवरडांस का नया तेवर में पहुंची थीं जहां उन्होंने एक-दूसरे के कई राज खोले। ईशा ने कहा, हमारा सम्बंध प्यार और तकरार वाला है और मैं अक्सर उसके साथ लड़ती हूं। मेरी हमेशा नेहा दीदी से तुलना की जाती थी, क्योंकि वह हमेशा पारंपरिक महिला की तरह थीं जबकि मैं पूरी तरह टॉम बाय थी और मैं सुंदर बच्ची भी नहीं थी।
हाई फीवरडांस का नया तेवर में पहुंची थीं
नेहा ने बताया कि ईशा घर में ड्रामा और हंगामा करती थीं। नेहा ने ईशा के बारे में कहा, वह एक अद्भुत कुक हैं। वह एक शेफ बनना चाहती थीं लेकिन उसके बाद उनके दिल में पायलट बनने की इच्छा जागी।
इस तथ्य को स्वीकार करने में हमें थोड़ी देर लगी और ईशा एक ऐक्ट्रेस बन गई।