छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
दंतेवाड़ा : नक्सलियों ने लूटे मोबाइल फोन, एनएमडीसी की गाड़ी भी जलाई

दंतेवाड़ा : नक्सलियों ने रात के अंधेरे में उत्पात मचाया है। एनएमडीसी की ड्यूटी पर लगी एक एसयूवी को आगे के हवाले कर दिया गया। गाड़ी में मौजूद कर्मचारियों के मोबाइल फोन लूटकर नक्सली जंगलों की तरफ भाग निकले।
यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=PZ2x_jpH0ks&t=1s
कर्मचारियो ने बताया कि 25 से 30 की संख्या में माओवादी अचानक सडक़ पर आ धमके और गाड़ी को रोक लिया सभी को डराया धमकाया और गाड़ी से उतरने को कहा। इसके बाद पैदल चलकर ये लोग सुरक्षित किरंदुल पहुंचे। माओवादियों ने यहां पम्प हाउस के केबल वायर में भी की आगजनी।