महासमुंद : विधान सभा निर्वाचन 2018 हेतु अंतिम मतदाता सूची तैयार की जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का विशेष अभियान 31 जुलाई 2018 से 21 अगस्त 2018 तक चल रहा है। जिसमें आम नागरिक अपने मतदाता सूची में नाम जुड़वाकर मताधिकार प्राप्त कर सकते हैं। स्वीप समिति के जिला सचिव ने बताया कि सभी नागरिक जिनकी आयु एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष पूर्ण हो गया है, तो मतदाता बनने हेतु आप जिस निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य निवासी है वहा के बी.एल.ओ. से संपर्क कर फार्म 6 प्राप्त कर सकते है। मतदाता बनने के लिए जन्म तिथी प्रमाणित करने वाला कोई प्रमाण पत्र के साथ एडेऊस प्फ्रू का दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य है। फार्म 6 जमा कर मतदाता बनने का गौरव प्राप्त कर सकते है।
2018 हेतु अंतिम मतदाता सूची तैयार की जा रही है
इसी प्रकार मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए फार्म 7 भरा जा सकता है, यदि मतदाता सूची में नाम पता ठीक करवाना है तो इसके लिए फार्म 8 भरना होगा। उसी विधान सभा मे निवास स्थान परिवर्तन होता है तो इसके लिए फार्म 8 क भर सकते है। उक्त सभी कार्य के लिए फार्म नि:शुल्क है समस्त फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेज जमा कर विधान सभा निर्वाचन 2018 में मतदान कर सकते है।
ये खबर भी पढ़ें – महासमुंद : फूटू निकालने गया अधेड़ भालू के हमले से घायल
अवकाश के दिन रविवार को भी बी.एल.ओ., अभिहित अधिकारी तथा सुपरवायजर अपने मतदान केन्द्र में उपस्थित रहेंगें। इस हेतु ूूूण्देअचण्पद पर आनलाईन आवेदन की सुविधा उपलब्ध है फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा विशेष अभियान के दौरान दिव्यांगजन ,थर्ड जेण्डर ,के लोगों के नाम भी सूची में जोड़ा जा रहा है।