शाहरुख के बेटे के साथ डेब्यू करने वाली है श्रीदेवी की बेटी

स्टार किड्स के डेब्यू का सीजन ज़ोरों पर है. सारा अली खान, अनन्या पांडे, करन देओल, जाह्नवी कपूर के बाद अब फिल्मी पर्दे पर एंट्री लेने वालों की लीग में जाह्नवी की बहन यानी खुशी का नाम जुडऩे वाला है. खुशी के डेब्यू की सुगबुगाहट तेज है. फिल्मी मंकी में छपी रिपोर्ट की मानें तो वह किंग खान के बेटे आर्यन खान के साथ डेब्यू कर सकती हैं.
खुशी के डेब्यू की सुगबुगाहट तेज है
खबर है कि करन ने खुशी के डेब्यू का जिम्मा ले लिया है. साथ ही फिल्मों में एंट्री से पहले उन्हें ग्रूमिंग क्लासेज दी जा रही हैं. दरअसल खुशी भी अपनी बहन जाह्नवी की तरह फिल्मों में दिलचस्पी रखती हैं. ऐसे में करन ने उन्हें लॉन्च करने की जिम्मेदारी ली. अब शाहरुख भी उनके बेस्ट फ्रेंड हैं.
ये खबर भई पढ़ें – ऐसा लडक़ा चाहिए, जो मुझ पर जान छिडक़े: जाह्नवी कपूर
ऐसे में शायद उन्होंने सोचा हो क्यों न दोनों बच्चों को एक साथ मौका देकर लॉन्च कर दिया जाए. वैसे भी करन एक सफल लॉन्चपैड हैं. आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन को देखते हुए तो हम ऐसा पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कह सकते हैं.
ये खबर भी पढ़ें – बर्थडे से पहले रणवीर सिंह को मिली 8 लाख की घड़ी
खुशी के डेब्यू को लेकर कपूर परिवार के एक करीबी ने बताया, जल्द खुशी भी बॉलीवुड डेब्यू करेंगी और वो भी करन जौहर की फिल्म से. करन ने ये जिम्मेदारी अपने सिर ले ली है. हालांकि अभी इस बात को इतना खुलकर डिसक्स नहीं किया जा रहा है. लेकिन हां फिल्म के लिए एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश शुरू हो गई है.
आर्यन के साथ खुशी के डेब्यू पर उन्होंने कहा, यह करन की प्लानिंग है. देखते हैं कि आगे क्या होता है. वैसे अगर ये फाइनल हो जाता है तो इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहेगा. क्योंकि इन दोनों का नाम बड़े फिल्म स्टार्स से जुड़ा है और सोशल मीडिया में इनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.
https://www.youtube.com/watch?v=apVuOLa0z-I