राजनांदगांव के बिजेतला में एग्रो बेस की शुरूवात, आचार्य बालकृष्ण ने किया निरीक्षण
राजनांदगांव, भारतीय आयुर्वेद चिकित्सा पद्वति के माध्यम से आमजनों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने एवं स्वदेशी उत्पाद को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से नांदगांव विधान सभा क्षेत्र के ग्राम बिजेतला में एग्रो बेस की शुरूवात हो रही हे । पंताजलि फूड प्रोसेसिंग की यह नई यूनिट है । इस नई शुरूवात से न केवल ग्रामीणजनों को रोजगार मिलेगा बल्कि इस कम्पनी के उत्पाद को अपनाने से स्वास्थ्य लाभ भी मिलेगा। यूनिट की शुरू वात करने के उद्देश्य से आज दोपहर योग गुरू बाबा रामदेव के सहयोगी आर्युवेदाचार्य बालकृष्ण ने स्थल का निरीक्षण किया । जिला भाजपा अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि स्थल निरीक्षण के दौरान छग शासन में योग आयोग के चेयरमेन संजय अग्रवाल,डोंगरगढ़ की विधायक सरोजनी बंजारे, स्वयं श्री अग्रवाल, जिला स्तरीय पतांजलि योग पीठ के हेमन्त तिवारी,छग स्टेट औद्योगिक विकास निगम के एम डी सुनील मिश्रा सहित क्षेत्रीय ग्रामीणजन, जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।