छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
राजनांदगांव : विराट कवि सम्मेलन 29 को
राजनांदगाँव :उदयाचल संस्था के स्वर्ण जयंती वर्ष में एक शाम हास्य व्यंग के नाम से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है । अध्यक्ष पऽ डॉ. पुखराज बाफना एवं संयोजन के प्रभारी प्रभात कांकरिया ने बताये कि इस कवि सम्मेलन का संचालन नगर की बेटी मुंबई निवासी मति सावित्री कोचर करेंगी । इसमें कविगण पऽ डॉ. सुरेन्द्र दुबे, अशोक चारण (जयपुर), महेश दुबे (मुंबई), अशोक सुंदरानी (सतना) उपस्थित रहेगे। संस्था के सदस्य प्रकाशचंद माल, किशन जोशी एवं विनोद डढ्ढा ने कवि सम्मेलन में समय पूर्व आकर अपना-अपना स्थान ग्रहण करने का अनुरोध किये है