ज्योतिषदेशबड़ी खबरें

13th August Rashifal: व्यापारिक दृष्टिकोण से इस राशिवालों को होगा फायदा, जानिए सभी राशियों का हाल

13th August Rashifal: ग्रहों की स्थिति मध्‍यम है लेकिन धीरे-धीरे अच्‍छे दिनों की ओर हम लोग बढ़ रहे हैं। चंद्रमा उच्‍च के हैं वृषभ राशि में। सूर्य और बुध कर्क राशि में हैं। गुरु और केतु धनु राशि में हैं। शनि मकर राशि में और मंगल मीन राशि में गोचर में बने हुए हैं।

राशिफल-
मेष-
स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम ठीक ठाक है। व्‍यापार भी अच्‍छा चलता रहेगा। मां काली की वंदना करें। धनागमन होता रहेगा। कुटुम्‍बीजनों में बढ़ोत्‍तरी भी होगी लेकिन अपनों से उलझें नहीं। वाणी पर नियंत्रण रखकर काम करें।

वृषभ- लग्‍नेश की स्थिति राहु के साथ है इसलिए थोड़ा संक्रमित होने की आशंका है। उर्जा का स्‍तर ठीक है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक है। व्‍यापार धीरे-धीरे चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें। अच्‍छी स्थिति है। बस मानसिक चंचलता पर नियंत्रण रखें। जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्‍धता होगी। जीवन में आगे बढ़ रहे हैं।

13th August Rashifal:

मिथुन- व्‍यापारिक दृष्टिकोण से धीरे-धीरे आप आगे बढ़ते रहेंगे। मां काली की शरण में बने रहें। ईश्‍वर सब अच्‍छा करेंगे। लग्‍न में शुक्र और राहु का संक्रमण है। शुक्र के संक्रमित होने की वजह से प्रेम और स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति खराब है।

कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य ठीक ठाक है। प्रेम और व्‍यापार अच्‍छी स्थिति में हैं। बस बजरंग बली का साथ न छोडि़एगा। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

सिंह- स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है लेकिन कोई दिक्‍कत नहीं आने वाली है। प्रेम मध्‍यम फिर भी ठीक है। भाग्‍यवश कुछ अच्‍छा होने वाला है। धर्म-कर्म में शामिल होंगे। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से वो भी मध्‍यम है लेकिन आप आगे बढ़ रहे हैं।

13th August Rashifal:

कन्‍या-राजनीतिक लाभ, रोजी रोजगार में तरक्‍की, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम लेकिन व्‍यापार ठीक है। पीली वस्‍तु पास रखें। 

तुला-स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार तीनों की स्थिति अच्‍छी नहीं है। आज के दिन थोड़ा बचकर पार करें। शनिदेव की वंदना करते रहें। बहुत बचकर पार करें। लग्‍नेश संक्रमित हैं। चंद्रमा अष्‍टम भाव में हैं। शनि वक्री हैं।

वृश्चिक-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार अच्‍छा है। मां काली की शरण में बने रहें। जीवनसाथी का साथ मिलेगा। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी।

धनु-मधुमेह या मूत्र रोग से परेशान लोग थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापार धीरे-धीरे ठीक चलने लगा है। पीली वस्‍तु पास रखें। काली वस्‍तु का दान करते रहें।

मकर-स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा और व्‍यापार भी ठीक-ठाक है। आपस में तू-तू, मैं-मैं से बचना चाहिए। मां काली की शरण में बने रहें। मानसिक चंचलता पर नियंत्रण रखें। व्‍यापारियों, विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है।

13th August Rashifal:

कुंभ- घर में कुछ अच्‍छी स्थिति बन रही है। गृहकलह से भी कुछ परेशान हो सकते हैं। गणेश जी की शरण में बने रहें। भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी का योग बन रहा है।स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापार ठीक-ठाक चलता रहेगा।

मीन- स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम,प्रेम अच्‍छा और व्‍यापार भी अच्‍छा दिख रहा है। सफेद वस्‍तु का गरीबों में दान करना अच्‍छा रहेगा।पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की होगी। अपनों के सहयोग से कुछ अच्‍छे काम बनेंगे।

corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button