Ram mandir का नक्शा पास, होने वाली है ये अहम बैठक
अयोध्या विकास प्राधिकरण की बैठक आज सुबह अयोध्या में होने वाली है। जिसमें राममंदिर (Ram mandir) निर्माण के लिए बने नक्शे को अयोध्या विकास प्राधिकरण मंजूरी दे सकता है। बताया जा रहा है कि प्राधिकरण के अधिकतर विभागों से नक्शों के एनओसी मिल चुकी है। राममंदिर (Ram mandir) निर्माण ट्रस्ट ने 4 दिन पहले प्राधिकरण में नक्शे को मंजूरी के लिए पेश किया था।
इसलिए आज प्राधिकरण की मीटिंग में नक्शे पर आधिकारिक रूप से मंजूरी मिल सकती है। राम मंदिर का नक्शा पास करने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण की टीम ने औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। अनुमान है कि करीब 2.50 करोड़ रुपया से ज्यादा विकास समेत अन्य मदों के शुल्क में ट्रस्ट को विकास प्राधिकरण के खजाने में जमा कराना होगा। प्राधिकरण अब इस पर पड़ने वाले विकास शुल्क के अलावा अन्य शुल्कों का आकलन करने में जुटा है।
वहीं, नक्शे की जांच की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। अब इसे प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में पास कर दिया जाएगा।
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े