बड़ी खबरेंदेश
सोने-चांदी के दामों में उछाल, मांग बढ़ने से फिर आई कीमतों में तेजी
सराफा संस्थानों में गहनों के नए कलेक्शन
नईदिल्ली, पिछले दिनों की गिरावट के बाद सोने-चांदी की कीमतों में फिर से तेजी आ गई। चार दिनों में सोना 800 रुपये महंगा और चांदी 1000 रुपये उछल गई। सप्ताह के आखिरी दिन सोना 51200 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) और चांदी 1000 रुपये उछलकर 65000 रुपये प्रति किलो रही।
सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी इनकी कीमतों में इस प्रकार से तेजी मंदी की संभावना है। सराफा संस्थानों में शादी सीजन के हिसाब से गहनों के नए कलेक्शन उपलब्ध है। उपभोक्ताओं को ये काफी पसंद भी आ रहे है। सराफा संस्थानों में गहनों के नए कलेक्शन के साथ बनवाई में विशेष छूट और उपहार योजनाएं भी दी जा रही हैं। इन दिनों सराफा बाजार में शादी सीजन की मांग निकलने लगी है।