नुसरत भरूचा 10 दिनों तक नहीं सो पाईं, रोज देखती थीं हाॅरर फिल्में

एक इंटरव्यू के दौरान नुसरत ने इस बात का खुलासा किया कि फिल्म की तैयारी के लिए उन्होंने गेट आउट, द शाइनिंग, रोजमेरीज बेबी, डोन्ट ब्रीद, ए क्वाइट प्लेस, द रिंग जू-ऑन, हेरेडिट्री, ओमेन, वन मिस्ड कॉल, आईटी, डार्क वॉटर और ए टेल ऑफ टू सिस्टर्स का नाम शामिल रहा। नुसरत ने बताया कि इन फिल्मों को देखने के बाद उन्हें इतना डर लगा कि वे 10 रातों तक सो नहीं पाती थीं।
नुसरत कहती हैं कि लेकिन मुझे लगता है कि मुझे अपने चरित्र और मेरे प्रजेंटेशन के लिए उस डर को माइंड स्पेस में बैठाने की जरूरत थ
बात अगर नुसरत के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो वे सनी कौशल और विजय वर्मा के साथ हुड़दंग में नजर आने वाली हैं। वहीं उनके पास ओमंग कुमार की फिल्म जनहित में जारी है भी है। इसके पहले पिछले दिनों राजकुमार राव के साथ उनकी फिल्म छलांग भी रिलीज हो चुकी है, जिसमें उनका काम बेहद पसंद किया गया था।



