रायपुर। महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता जलविभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई । इसमें महापौर ने जलविभाग के अधिकारियों को तेजी से कार्य करके देवपुरी, आमा सिवनी, कचना जलागारों के सभी तकनीकी कार्यों को 15 जनवरी 2021 तक हर हाल में करने को कहा । महापौर एजाज ढेबर ने तीनों टंकियों से नागरिकों को नदी का मीठा जल घर-घर उपलब्ध करवाना करने के लिए निर्देशित किया। महापौर ने जोरा और बोरियाखुर्द के निर्माणाधीन जलागारों का कार्य अगले तीन महीने के भीतर नए वर्ष 2021 में मार्च के अंत तक करने किसी भी हालत में करने अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जलविभाग अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग समेत अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य, मुख्यअभियंता जल, आरके चौबे, कार्यपालन अभियंता अमृत मिशन राकेश गुप्ता अन्य लोग उपस्थित रहे।
Related Articles
Please comment
Check Also
Close