
रायपुर, सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे में रखा गैस सिलिण्डर किसी ने चोरी कर लेने की रिपोट धरसींवा थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम आमनेर अभनपुर निवासी सुनीता जांगड़े 38 वर्ष पति स्व.नरेश जांगड़े ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थिया के मकान का ताला व कुंडी तोड़कर किसी ने 18 से 21 दिसंबर के मध्य कमरे में रखा एक गैस सिलिण्डर कीमत 18 सौ रुपयें को चोरी कर लिया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।