Uncategorized
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले – तीन नए कृषि क़ानूनों का असर मध्यम वर्ग पर पड़ेगा
नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन दिल्ली की सीमाओं पर आज 56वें दिन जारी है. गतिरोध खत्म करने को लेकर आज किसान संगठनों और सरकार के बीच 10वें दौर की बैठक हो रही है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तीन नए कृषि क़ानूनों का असर मध्यम वर्ग पर पड़ेगा और अनाज के दाम आसमान छुएंगे.मोदी जी सिर्फ़ अपने पत्रकार और पूँजीपति मित्रों के लिए काम कर रहे हैं. आज सच्चाई सबके सामने है!