दिल्ली पुलिस किसानों की ट्रैक्टर परेड का ‘सांप’ अपने गले में नहीं डलने देगी, सीमा के भीतर नहीं घुस सकेंगे किसान!

केंद्र सरकार में सुरक्षा मामलों को देख रहे एक शीर्ष अधिकारी की मानें तो दिल्ली पुलिस किसानों की ट्रैक्टर परेड का सांप अपने गले में नहीं डलने देगी। ऐसी संभावना बहुत ज़्यादा है कि किसानों को दिल्ली की सीमा के भीतर घुसने ही न दिया जाए।
गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों द्वारा प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड को लेकर कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। एक तरफ किसान संगठन ट्रैक्टर परेड की तैयारियों में जुटे हैं, तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस भी इस लेकर एक अचूक रणनीति बना रही है।
दिल्ली के चारों तरफ जो ट्रैक्टर हैं या आने वाले दिनों में जिनके इस आंदोलन में शामिल होने के आसार हैं, वे दिल्ली के बाहर ही रहेंगे। वे राजपथ से बहुत दूर रहेंगे। किसान संगठनों का कहना है कि एक लाख से ज्यादा ट्रैक्टर, परेड में शामिल होंगे। करीब एक लाख बाइक भी आ सकती हैं। एक ट्रैक्टर पर कम से कम पांच लोग बैठेंगे। मतलब, पांच छह लाख लोग दिल्ली के भीतर आ सकते हैं।