मध्यप्रदेशभोपाल
प्रदेश के 32 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, भोपाल भी प्रभावित पर मुर्गियों में नहीं मिला रोग

भोपाल : अब तक प्रदेश के 32 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। इसमें भोपाल भी शामिल है जहां कौवे और गौरैया में यह बीमारी मिल चुकी है लेकिन राहत की बात यह है कि अभी तक मुर्गियों में यह रोग नहीं मिला है।
राज्य पशु पालन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक प्रदेश में 3700 पक्षियों की मौत हो चुकी है। इनमें कौवों की संख्या सर्वाधिक है। इसके अलावा गौरेया, बगुले व दूसरे पक्षी भी मरे है। बर्ड फ्लू को लेकर सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश है। पक्षियों की मौत के प्रकरणों पर नजर रखी जा रही है। बर्ड फ्लू के कारण सबसे ज्यादा पोल्ट्री कारोबार प्रभावित हो रहा है। लोग अंडों से भी दूरी बना रहे हैं।