अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में सरकारी जमीन का फर्जी पट्टा बनवाने वाले 44 लोगों को जिस सहायक कलेक्टर ने नोटिस जारी किया था, उन्हें ट्रेनिंग के लिए रायपुर भेज दिया गया है।
फर्जी पट्टा बनाने के मामले के जांच अधिकारी सहायक कलेक्टर ने सभी पट्टाधारियों को नोटिस जारी किया था। अब भाजपा नेता और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खलखो ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के नेताओं के नाम पर फर्जी पट्टा बना है, इसलिए जांच नहीं कराई जा रही है।