
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन आज चालू वित्तीय वित्तीय वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट पेश होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसे पेश करेंगे। दिवंगत पूर्व विधायकों ओमप्रकाश राठिया, डॉ. भानुप्रताप गुप्ता, लक्ष्मण राम और रोशनलाल के निधन का उल्लेख कर श्रद्धांजलि दी जानी है। परंपरा के मुताबिक श्रद्धांजलि के बाद सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित होगी। उसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीसरा अनुपूरक बजट पेश करेंगेे।