उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अब नहीं रहेंगे सीएम ?

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ असंतोष की खबरें लगातार आती रही हैं । इन सबके बीच राज्य में सत्ता परिवर्तन की चर्चा को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है । जिससे उम्मीद जताई जा रही है, भाजपा का शीर्ष नेतृत्व इस बार सीएम चेहरा बदल सकता है ।
अगले मुख्यमंत्री की रेस में तीन नामों की चर्चा जोरों से चल रही है । माना जा रहा है कि इसी क्रम में पार्टी के संसदीय बोर्ड ने शनिवार को देहरादून में कोर ग्रुप की बैठक बुलाई थी । पार्टी उपाध्यक्ष रमन सिंह को भेजकर स्थिति की जानकारी ली। इस बैठक के बाद माना जा रहा है कि स्थिति बेहद गंभीर है । बताया जा रहा है कि कई सांसदों, विधायकों और मंत्रियों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ मोर्चा खोला है ।
वहीं पर्यवेक्षक भेजने और कोर ग्रुप की बैठक बुलाकर राय जानने का फैसला अचानक हुआ। राज्य के कई नेताओं को दिल्ली से फोन कर बैठक के लिए पहुंचने के लिए कहा गया। सूत्रों का कहना है कि अगर विधायक दल की बैठक होती है तो इसका सीधा अर्थ है कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन तय है।