Uncategorized
संयुक्त किसान मोर्चा ने जाम किया KMP हाइवे, स्थिति संभालने की कोशिश में पुलिस

नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा ने KMP हाइवे को जाम कर दिया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन की रणनीति को धार देते हुए 24 घंटे के लिए दिल्ली के दो प्रमुख हाइवे जाम करने की घोषणा की है। किसान मोर्चा ने ऐलान किया है कि आज यानी शनिवार 10 अप्रैल को सरकार को चेतावनी देने के लिए सुबह 8:00 से 11 अप्रैल सुबह 8:00 बजे तक 24 घंटे केएमपी और केजीपी हाईवे को जाम किया जाएगा।पुलिस का कहना है कि हम लोग जल्दी ही इसे खाली कराने के लिए बात कर रहे हैं ताकि लोगों को असुविधा न हो। लोग अपने वैकल्पिक रूट पर जा रहे हैं। जो भी उपयुक्त स्थान है वहां से डायवर्जन किया जा रहा है। लोग वहां से अपने गंतव्य की तरफ जा रहे हैं.
ये खबर भी पढ़ें – किसानों का ऐलान, 24 घंटे के लिए बंद होगा KMP हाइवे, शव वाहन और एम्बुलेंस को मिलेगी छूट ?