मध्यप्रदेशभोपाल
क्या 12वीं की परीक्षाएं जून में ऑनलाइन होगी ? पढ़िये पूरी खबर
भोपाल, मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है। ऐसे में परीक्षाएं करवाकर बच्चों की जान खतरे में नहीं डाल सकते। इसे देखते हुए MP बोर्ड परीक्षाओं को लेकर 26 अप्रैल को फैसला होगा। इसे लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने सोमवार दोपहर बाद अफसरों की बैठक बुलाई है। स्कूल शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया, सरकार ने 12वीं की परीक्षाएं जून माह में कराने की तैयारी की है। यह परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन? इसे लेकर सोमवार को अंतिम फैसला हो सकता है। परीक्षा ऑफलाइन ही होने के संकेत मिल रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर में आधी जली हुई लाशों को खा रहे कुत्ते