मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
इंदौर में 10 मई की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू

मध्य प्रदेश में कोरोना के 12,762 नए केस मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 95 मौतें भी हुई हैं। वही कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन के साथ इंदौर में 10 मई की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है। राज्य सरकार ने इसे चौथी बार बढ़ा दिया है। कोरोना संक्रमण को लेकर हुई बैठक के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है। इसी के बाद जिलों ने आदेश निकालना शुरू कर दिया है। इंदौर के साथ 34 जिलों में 30 अप्रैल की सुबह तक पहले से बंद है। अब इन जिलों के कलेक्टर नए सिरे से 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू का आदेश निकालेंगे। इसके बाद वीकेंड शनिवार-रविवार की पाबंदियां भी लग जाएंगी।