छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : काले झंडे का डर : हैलीकॉप्टर से दुर्ग जाएंगे अमित शाह

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में आंशिक फेरबदल किया गया है। श्री शाह पहले चरौदा से दुर्ग तक सडक़ मार्ग से जाने वाले थे, लेकिन अब कहा जा रहा है कि काले झंडे की डर से उन्हें हवाई मार्ग से दुर्ग तक पहुंचाया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : अमित शाह का विमानतल पर भव्य स्वागत

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज दोपहर सिहावा-धमतरी, नरहरपुर-कांकेर जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद हेलीकॉप्टर से चरौदा-भिलाई आने वाले हैं। यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्हें सडक़ मार्ग से दुर्ग रवाना होना था।

ये खबर भी पढ़ें – नईदिल्ली : अमित शाह के बयान पर राज्यसभा में फिर हंगामा,

लेकिन प्रमुख विपक्षी दलों के द्वारा काला झंडा दिखाए जाने के डर से अब उनके कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है। बताया जाता है कि विपक्षियों के संभावित विरोध-प्रदर्शन की आशंका के बीच अब श्री शाह को हेलीकॉप्टर से ही दुर्ग पहुंचाया जाएगा। ऐसा इस लिए भी किया जा रहा है कि क्योंकि चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच भी पीएम के जांजगीर में आयोजित कार्यक्रम तक विपक्षी दल के कार्यकर्ता पहुंच गए थे। लिहाजा इस बार इस तरह का कोई रिश्त न लेते हुए श्री शाह को हेलीकॉप्टर से दुर्ग तक लाया जाएगा। यहां वे भाजपा महिला मोर्चा के सम्मेलन में शिरकत करने के बाद राजधानी रायपुर लौटेंगे और यहां से वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

 

https://www.youtube.com/watch?v=3wJZVo7wRLs

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button