
रायपुर, सीएम बने रहने का रास्ता साफ होने के बाद सीएम भूपेश बघेल शनिवार को खुश नजर आए । यहां पाटन से दिल्ली पहुंचे कार्यकर्ताओं को देख वे हैरान भी हुए। कहा कि, ‘अरे तूमन कहां आ गेव’?। दरअसल छत्तीसगढ़ में चढ़े सियासी पारे के चलते कांग्रेस में शुक्रवार का दिन तनावग्रस्त बीता। हालांकि, अगले ही दिन छत्तीसगढ़ सदन की सुबह खुशनुमा हो गई। सदन से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुस्कुराते हुए बाहर निकले।
प्रदेश के टल चुके सियासी संकट के बाद मुख्यमंत्री को अन्य नेताओं के साथ दिल्ली में ही यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होना था। इससे पहले छत्तीसगढ़ सदन की लॉबी में मंत्री रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया पहुंचे। एक-दूसरे को नमस्कार करते हुए मुलाकात की। सभी के चेहरे पर आत्मविश्वास की मुस्कान नजर आई। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आ गए। कार्यकर्ताओं ने उनके पैर छुए और साथ में सेल्फी भी ली। इसके बाद तीन मंत्रियों के साथ एक ही कार में बैठ हो रवाना हो गए।