देश
दो दिन से लगातार 40 हजार मामले, बीते 24 घंटे में मिले 42 हजार नए संक्रमित

नई दिल्ली। कोरोना के मामले फिर से 40 हजार के पार पहुंच रहे हैं। एक सितंबर से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 40 हजार से अधिक नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 300 लोगों की मौत हुई। वहीं, 29, 322 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। राहत की बात है कि कोरोना से मरने वाली की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।