विदेश
तालिबान ने नॉर्वे के दूतावास पर कब्जा किया बच्चों की किताबें फाड़ी कहां बाद में दूतावास लौटा देंगे

काबुल,अफगानिस्तान में नॉर्वे के दूतावास पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है। तालिबान ने दूतावास में रखी शराब की बोतलें तोड़ दी। बच्चों की किताबें फाड़ दी और पूरे दूतावास पर अपना कब्जा कर लिया।तालिबान के नेताओं का कहना है कि बाद में हम नार्वे का दूतावास नार्वे को लौटा देंगे। नॉर्वे के दूतावास पर तालिबान का कब्जा आने वाले समय में उनकी रणनीति के संकेत दे रहा है।