देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
अधिक दाम पर खाद बेचना पड़ा भारी,कषि विभाग की टिम ने आरती कृषि केंद्र में छापे मारी कर केंद्र को किया सील

कवर्धा। कृषि विभाग लगातार खाद की कलाबाजारी व अधिक दाम पर खाद बेचने वाले पर कार्रवाई कर रही है। आज फिर कृषि विभाग के डिप्टी डारेक्टर की उपस्थिति में बड़ी करवाई की है। रबेली के आरती कृषि केंद्र द्वारा किसानों को अधिक दाम पर डीएपी दिया जा रहा था।इसकी शिकायत कृषि विभाग को मिली जानकरी मिलते ही कृषि विभाग के डारेक्टर एमडी डड़सेना व फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर संतोष अहिरवार की उपस्थित में आरती कृषि केंद्र में छापा मार करवाई कीया गया। जिसमें बिलबुक में किसानों को अधिक दाम पर खाद बेचना पाया गया। जिस पर कृषि विभाग ने आरती कृषि केंद्र रबेली को सील कर दिया गया। इस प्रकार कृषि विभाग के अधिकारी लगातार खाद को लेकर अनियमितता बरतने वालो पर कार्रवाई कर रही है।