सपने में देखा खुद को पड़ोसी से पीटते, सुबह कर दी पड़ोसी युवक की धुनाई

दिल्ली। गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र के ग्राम तिवरान में मारपीट की एक अजीबों-गरीब घटना सामने आई है। स्वप्न में एक युवक खुद को पिटता देख, दूसरे दिन सुबह पड़ोसी युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया है। घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल गोरखपुर रेफर कर दिया है। उधर, युवक के इस कारनामे को लेकर उसके मानसिक स्थिति को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है ।
ग्राम तिवरान का 25 वर्षीय युवक राजू गुरुवार की रात अपने घर में सोया हुआ था। आधी रात के करीब स्वप्न में अचानक कुछ बड़बड़ाने लगा, परंतु घर वाले उसकी इस हरकत पर कोई ध्यान नहीं दिया। शुक्रवार की सुबह वह विस्तार से उठकर बिना कुछ बताए हाथ में एक टूटी लोहे की कुंडी लेकर पड़ोसी युवक राजेश के घर पहुंच गया और जब तक लोग कुछ समझ पाते उस पर हमला कर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची मुकामी पुलिस घायल को नजदीकी चिकित्सा पाली ठर्रापार में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर उसे रेफर कर दिया। हमलावर राजू ने पुलिस को बताया कि- राजेश उसे स्वप्न में पड़ोसी मार रहा था, इसलिए वह बचने के लिए उस पर हमला कर दिया।