मध्यप्रदेश विधानसभा का फाइनल रिजल्ट, पढ़िये किसे कितने वोट मिले

मध्य प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के आज नतीजे सामने आ गए हैं.. इन चार सीटों के लिए कुल 48 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. चारों सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य रूप से मुकाबला देखने को मिला । चलिए आपको हर सीट पर बताते हैं कि कौन कितने वोटों से जीता और किसे कितने वोट मिले ।
रैगांव विधानसभा सीट
सतना की रैगांव विधानसभा सीट पर लम्बे समय से वनवास काट रही कांग्रेस की वापसी हो गई है. कांग्रेस की कल्पना वर्मा को 72989 वोट मिले उन्होने ये मुकाबला करीब 12 हजार वोटों से जीता । वहीं बीजेपी की प्रतिमा बाघरी को 60331 वोट मिले । खास बात ये है कि कांग्रेस ने ये सीट बीजेपी से जीती है. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन अंततः जीत कांग्रेस के पाले में गई ।
जोबट विधानसभा सीट
जोबट विधानसभा सीट पर बीजेपी को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. यहां हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना रावत 6080 वोटों से विजेता घोषित की गईं हैं. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में गई इस सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज की. इससे पहले ये सीट कांग्रेस के हाथ में थी. इस सीट पर भाजपा की सुलोचना रावत को यहां 68752 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस के महेश रावत पटेल को 62672 वोट मिले ।
पृथ्वीपुर विधानसभा सीट
पृथ्वीपुर विधानसभा पर बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर शिशुपाल सिंह यादव ने कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगा दी है. उन्होंने 15687 वोटों से जीत हासिल की है. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिला , जिसमें भाजपा के डॉ शिशुपाल यादव को 82428 वोट मिले, तो वहीं कांग्रेस के नितेंद्र सिंह राठौर को 66787 वोटों से संतोष करना पड़ा ।
खंडवा लोकसभा सीट
मध्य प्रदेश के खंडवा में बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल ने चुनाव जीत लिया है. उन्होंने करीब 81 हजार से ज्यादा वोटों से कांग्रेसी प्रत्याशी को हरा दिया है. ये सीट भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार चौहान के निधन से खाली हुई थी । इस सीट पर भाजपा के ज्ञानेश्वर पाटिल को 630462 वोट मिले वहीं कांग्रेस के राजनारायण सिंह को 548962 वोट मिले हैं । इस तरह से देखा जाए तो उपचुनावो के बाद की स्थिति में भाजपा मजबूत हुई है । जबकि कांग्रेस को अभी और मेहनत करने की जरूरत है । आप इस विषय में क्या सोचते हैं, कमेंट कर जरूर बताएं ।